राज्य

वुमेन टेलर प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


 सिरोही(हरीश दवे) ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई-आरसेटी ) सिरोही  द्वारा आयोजित वुमेन टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी लक्ष्मीनगर सिरोही  में संपन्न हुआ,  इस प्रशिक्षण में  जिले की ग्राम जोगापुरा से 32 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस मौके पर सादा समारोह आयोजित कर एसबीआई आरसेटी सिरोही के निदेशक कैलाश गहलोत द्वारा भागीदारी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने समस्त उम्मीदवारों से चर्चा करते इस प्रशिक्षण से हासिल किए गए कौशल का पूरा लाभ उठाने का आव्हान किया तथा अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के बारे में प्रोत्साहित ,  हर संभव मदद करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए संभावित छोटे उद्यमियों – उधारकर्ताओं का कौशल निर्माण करना है, अद्वितीय है क्योंकि यह मुफ्त भोजन और आवास के साथ गहन अल्पकालिक आवासीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम है। विशेषकर बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए। जिसमे आरसेटी स्टाफ अनुदेशक पपिया राम मीणा, हितेश खत्री एवम् कार्यालय सहायक प्रवीण कुमार, भंवर लाल , मास्टर ट्रेनर लीना बेन पंचाल , एसेसर एम के जैन एवम् नंदिता शर्मा उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button