राज्य

जावाल के मनोरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया सूर्य नमस्कार

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार )।

जावाल कस्बे में गुरुवार को स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा में प्रधानाचार्य श्री दशरथ सिंह राव की अध्यक्षता में सूर्य नमस्कार प्रात 10.30 बजे से 11.00 बजे तक किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चे अध्यापक व भभिभावक उपस्थित हुए सूर्य नमस्कार से अपना स्वस्थ सही. और स्वस्थ रहता है श्री दशरथ सिंह राव, श्री गोवाराम प्रजापत श्री बुद्ध सिंह जी श्री चरणजीत , भादव श्री खंगार सिंह श्री प्रभुराम श्री रमेश कुमार, श्री रणजीत सिंह श्री भगवान दास श्रीमती पुष्पा,श्रीमती प्रियंका श्रीमरी रमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button