राज्य
राजस्थान न्यूज़ 24 की ख़बर का हुआ असर जेसीबी के ज़रिए करवाई साफ़ सफ़ाई

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया में जगह जगह नाली टूटी हुई एवं नाली नही होने के कारण नाली का पानी रास्ते पर ही भरा रहता था। जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनी थी साथ की गंदगी का ढेर लगा रहता था और ग्रामीणों को आने जाने में भी काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था । गंदगी के कारण कही लोग तो बीमार भी पड़ गहे थे। ग्रामीणों की समस्या से जिम्मेदार पंचायत ग्राम पंचायत के अधिकारी ने ख़बर लगते ही गुरुवार को सुबह जेसीबी के द्वारा साफ़ सफाई करवाई ओर जल्द ही दुसरी जगह पर सफाई करवाने का आश्वासन दिया।

संपादक भावेश आर्य