राज्य
स्वयंसेवको ने निकाली जागरूकता रैली

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर के प्रधानाचार्य ओमजी लाल शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के दौरान विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। 15 फरवरी को सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार के पश्चात स्वयंसेवक राणा चौक से होते हुए गोद ली गई बस्ती इंदिरा कॉलोनी गए और आमजन को मतदान संबंधी जानकारियां दी। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। रैली के दौरान अध्यापक सोमाराम, भंवर राम, दिलावर खान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता राधेश्याम ने बताया कि एनएसएस का मूल उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और सेवा कार्य है।

संपादक भावेश आर्य।