राजनीति

आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के तहत

पालडी एम (प्रवीण सिंह राव)।

पोसालिया समीपवर्ती पालड़ी एम में आज पालड़ी एम ग्रामीण मंडल द्वारा आज गांव राडबर में बूथ संख्या 91 मे राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्री मति रक्षा भंडारी मोदी दूत के नेतृत्व एवम मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राडबर के संयोजक के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्व प्रथम अतिथि देवो भव की भावना से बूथ अध्यक्ष महिपाल सिंह देवड़ा ने प्रदेशा ध्यक्षा का दुपट्टा और माला पहनाकर बहुमान किया गया कार्यक्रम के मोदी दूत रक्षा भंडारी जी ने प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी आवास योजना के लाभार्थी परिवार आयुष्मान भारत परिवार के लाभार्थी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार से घर-घर जाकर के मोदी जी की टीम ने संपर्क किया एवं मोदी जी की देश हित में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी , एवम नवमतदाता को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया एवम सभी को नमो एप और सरल एप डाउन लोड कराया , एवम साधु संतो का भी माला पहनाकर बहुमान कर आशीर्वाद लिया,मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राडबर ने बताया की किस तरीके से जनता को जायदा से ज्यादा फायदा मिल सके उसको अवगत कराया एवं मोदी जी की योजनाओं की जानकारी आमजन को बताई , कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राडबर, बूथ अध्यक्ष महिपाल सिंह देवड़ा, भंवर सिंह डाबी, दलपत सिंह देवड़ा, भंवर सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, उम्मेद सिंह, सोनल देवड़ा, बिंदु डाबी,किरण,सिमरन,पूजा,प्रियंका,पुरण , सहित कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button