अपराधधर्म

गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों में रोष

उपखंड क्षेत्र में बीते कई महीनो से सामने आ रही घुमंतू पशुओं पर कुल्हाड़ी से वार की घटना

शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)।

शहर के न्यू गोकुल वाड़ी आखरिया भट्टा की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की सुबह गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने का मामला सामने आते ही विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं उपखंड क्षेत्र के गौ भक्तो में भारी रोष व्याप्त है । घटना की निंदा करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर एवं थानाधिकारी के नाम बुधवार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपें गए । ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 13 फरवरी को न्यू गोकुल वाड़ी आखरिया भट्टा नगर जाने वाले रास्ते पर अज्ञात लोगों द्वारा गाय के बछड़े के गर्दन काट कर उसका सिर गली के अंदर फेक जाने पर हिंदू संगठन में भारी आक्रोश होने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है बल्कि मामले को दबाने के लिए उसकी उचित जांच किए बिना आनन-फानन में कटी गर्दन का पोस्टमार्टम कर दिया गया । पूर्व में भी इसी तरह की चार-पांच वारदातें पहले हो चुकी हैं पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया इस कारण से अराजकता तत्व के लोगों द्वारा वातावरण को खराब करने का काम किया है समय रहते प्रशासन द्वारा बछड़े की गर्दन काटने वाले के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वातावरण खराब होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा उक्त घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।

क्या कहना है इनका

घुमंतू पशुओं पर अज्ञात हमलावर द्वारा कुल्हाड़ी से वार की घटनाएं पहले भी उपखंड क्षेत्र में लगभग 15 से 20 बार घटित हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की, मंगलवार को शिवगंज शहर में घटित घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए ।

मंगल कुमार मीणा, गौ सेवक
पालड़ी एम

आज दिन तक जो घुमंतू पशुओं के साथ घटनाएं घटित हुई है उनका खुलासा करने में प्रशासनिक अधिकारी नाकाम नजर आए हैं। मंगलवार को घटित घटना को लेकर एक टीम का गठन करना चाहिए जिसके अंदर पशुपालन एवं पुलिस विभाग से जुड़े लोग होने चाहिए । मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ।

भरत प्रजापति, जिला सह मंत्री
विश्व हिंदू परिषद ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button