राज्य

बलिदान दिवस के उपलक्ष में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पालडी एम (प्रवीण सिंह राव)।

गांव पालड़ी एम वोडा हनुमानजी मंदिर परिसर स्थित पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ॐ श्री गजानंद सेवा समिति सहित अन्य गौ भक्तो द्वारा देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया पुष्प अर्पित किए वहीं कैंडल जलाकर दो मिनट का मोन धारण किया वहीं वन्दे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए मीणा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलने की बात कही हमे आजाद ऐसे ही नहीं मिली आज देश में दूध महंगा है पर खून सस्ता जिसका हम सब देश वासियों को दुख इस दौरान समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा,प्रभू राम देवासी,हरिश गहलोत,राजपाल सिंह,धीरेंद्र सिंह,छगन देवासी,नारायण देवासी,जफर खा,मिथुन मीणा,हितेश मीणा,पप्पू मीणा, भरत देवासी,प्रेम सैन,विक्रम मीणा,विसाराम,नारायण मीणा, उत्तम सैन,रतन कुम्हार आदि मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button