ईदरला में दिन में घरो के ताले तोडकर नकबजनी करने वाला आले दर्जे के नकबजन को किया गिरफ्तार

लुट, चोरी व अन्य विभिन्न प्रकार की कुल 29 वारदातो को दे चुका है अंजाम
सिरोही के अलावा जालोर, पाली सहित पड़ौसी राज्य गुजरात में कर चुका है वारदाते
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

ईदरला में दिन में घरो के ताले तोडकर नकबजनी करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार। ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में नकबजनी जैसी घटनाओं में वांछित चल रहे मुल्जिमानों की तलाश व दस्तीयाबी हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहर वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में कपूराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर मय टीम द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को दिन दहाडे ईदरला में रहवासी मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने वाले अज्ञात नकबजन के खिलाफ पुलिस थाना रेवदर में प्रकरण दर्ज कर नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये घटना को गंम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। दिनांक 22 जनवरी को परिवादी नारायणराम पुत्र गमनाजी जाति कलबी निवासी इंदरला ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं परिवार सहित दिनांक 22 जनवरी 2024 को ईदरला गांव में हनुमानजी मंन्दिर पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यकम होने से परिवार सहित ईदरला गांव में सुबह साढे नौ बजे के आस पास गया था। दिन में बाद कार्यकम दो बजे के आस पास घर पर आये तब जानकारी में आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे रहवासी मकान का दिन में ताला तोड़कर मकान के अंन्दर रखे सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी करके लेकर चला गया। जिस पर पुलिस ने प्रकरण की घटना की जानकारी जुटाकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना को गंम्भीरता से देखते हुए वृताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में कपूराराम थानाधिकारी मय जाब्ते की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर सेंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। घटनास्थल से प्राप्त विभिन्न साक्ष्यों का अध्ययन करके व मुखबीरानो से दिन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नकबजनों के संम्बंध में सुचना प्राप्त की गई। तो आरोपी सुरेशकुमार माली निवासी मुंगथला दिन में नकबजनी की वारदाताओ को अंजाम देकर कई संम्पत संम्बधि अपराधो में वाण्डेट होना ज्ञात हुआ। 14 फरवरी 2024 को प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले नकबजन को मुंगथला आबुरोड से दस्तीयाब किया जाकर प्रकरण की घटना के संम्बध में विस्तृत पुछताछ की गई। पुछताछ करने पर प्रकरण की घटना को स्वीकार करने पर पुलिस ने प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है। आले दर्जे का नकबजन सुरेशकुमार ने पूर्व में करीबन 27 वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। रेवदर पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। आरोपी सुरेश लुट, नकबजनी व अन्य दो दर्जन से अधिक वारदातो को दे चुका है अंजाम। पुलिस द्वारा आले दर्जे के नकबज सुरेशकुमार से पुछताछ करने पर सिरोही जिले के अलावा जालौर, पाली सहित पडौसी राज्य गुजरात में करीबन दो दर्जन से अधिक वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी सुरेशकुमार से गहनता से पुछताछ की जा रही है। गठित टीम में कपुराराम पु निं थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर, दिनेशकुमार सउनि, नारायणलाल हैड कानि, हरिसिह कानि, भजनलाल कानि, श्रवण कुमार, रमेशकुमार कानि डीसीआरबी सिरोही, नरेन्द्रकुमार कानि डीसीआरबी सिरोही। उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका नगाराम कानि, खेराजराम कानि, भजनलाल कानि पुलिस थाना रेवदर का घटना को ट्रेस करने में अहम योगदान रहा।

संपादक भावेश आर्य