राजनीति
पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर कांग्रेस का साइकिल मार्च गुरुवार को

शिवगंज(हरीश दवे)।

भाजपा की ओर में चुनावों में सरकार बनने पर पेट्रोल व डीजल पर वेट घटाने का वादा पूरा कर,ने व महंगाई कम करने की वादा खिलाफी को लेेकर नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को साइकिल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन माली ने बताया कि पूर्व विधायक संयम लोढा के नेतृत्व में यह साइकिल मार्च गुरुवार की सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय से रवाना होगा। जिसमें पालिकाध्यक्ष वजिंग राम घांची सहित जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। माली ने बताया कि यह मार्च देश में बढती महंगाई व भाजपा की ओर से चुनाव में जनता से पेट्रोल व डीजल पर वेट घटाने का जो वादा किया गया था उस वादाखिलाफी के विरोध में निकाला जा रहा है।


संपादक भावेश आर्य



