राज्य
मंदिर पर किया ध्वजारोहण जैन समाज के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

संयम के रास्ते पर चल गए बाल ब्रम्हचारी पोसालिया में ब्रम्हचारी जी ने ली दीक्षा… एवं मंदिर पर किया ध्वजारोहण जैन समाज के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, दीक्षा महोत्सव:जैन समाज ने निकाला वरघोड़ा, लोगों ने किया स्वागत। पोसालिया के जैन गली से भगवान पार्श्वनाथ मंदिर तक वरघोड़ा निकाला समाज के दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जैन साधु संत के साथ दीक्षार्थी का वरघोड़ा बैंड बाजे और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकाली गई। एवं मन्दिर पर ध्वजारोहण किया और सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया


संपादक भावेश आर्य