वसंत पंचमी के अवसर पर किए गए नव प्रवेश।

पोसालीया (जगदीश कुमार ) ।

पोसालिया कस्बे में स्थित श्रीमती जतनाबाई बाबूलालजी सिरोहीया आदर्श विद्या मंदिर में आज दिनांक 14 फरवरी 2024 वसंत पंचमी के अवसर पर नव प्रवेश उत्सव मनाया गया।
प्रधानाचार्य गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि बसंत पंचमी का महोत्सव विद्या की देवी सरस्वती का दिन होता है इस दिन विद्यारंभ संस्कार किया जाता था आदर्श विद्या मंदिर आज भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु कटिबद्ध हैं।
आज बसंत पंचमी के महोत्सव के उपलक्ष में बालकों में उत्साह देखते ही बनता था। नव प्रवेशित होने वाले बालकों सहित विद्या मंदिर के सभी बालक पीले वेश धारण करके विद्या मंदिर पहुंचे। इस पावन अवसर पर विद्या संस्कार एवं हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। स्थानीय विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य गण तथा अभिभावक उपस्थित रहे जिन्होंने मां सरस्वती की वंदना करके अपने बालकों का पंजीयन विद्या मंदिर में प्रवेश हेतु करवाया। नव प्रविष्टि बालकों को स्लेट पेन आदि दिए गए। विद्या मंदिर के बालकों द्वारा गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। बाल संसद एवं कन्या भारती के भैया बहनों ने संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न करवाया। बालको में मिष्ठान वितरण किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम की क्रियान्विति पीरसिंह जी,गोपाल गिरी,सुशीला माली, निकिता ,मंजू मीणा,कुसुम, अमर सिंह, शंकर लाल, नेपाल सिंह, विक्रांत कुटल आदि ने की।


संपादक भावेश आर्य