ग्लोबल नेचर पीस अवार्ड सम्मानित पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडंर ओमप्रकाश कुमावत

शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)।

पोसालिया के समीपवर्ती गांव व शिवगंज-सुमेरपुर उपखंड में पिछले कई वर्षों से पर्यावरण के प्रति जागरूकता मिशन लगे पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडंर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को रघुराज पीपल मेन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता व समाज सेवा उत्कृष्ट कार्य करने पर आनलाइन माध्यम उन्हें चयनित कर ग्लोबल नेचर पीस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया । फाउंडेशन के सीईओ डाक्टर रघुराज प्रताप सिंह उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी बताया कि आपका कार्य वास्तविक में प्रेरणादायक हैं गौशाला,मंदिरों,व विद्यालयो में जन्मदिन पर केक के स्थान पर आप पौधा रोपण व आमजन को पर्यावरण के साथ गौवंश की सेवा के लिए प्रेरित कार्य करते हो, जन्मदिन , पुण्यतिथि ,शादी समारोह को पौधा रोपण कार्यक्रम को प्रथम वरीयता देते हो । बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने पर लिए पौधा-रस्म अभियान को पुरे विश्व में अपनाने की आवश्यकता है।इस सम्मान से अकादमी के साथ -साथ परिवार और मित्रों में उत्साह का माहौल है ।और इस सम्मान से पुरा मारवाड़ गौडवाड क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कह रहा है ।कुमावत ने इसका पुरा श्रेय माता-पिता पानी देवी-गुलाबराम कुमावत शिवगंज व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन टीम को दिया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत कि भारत सरकार से अपील है शिक्षा में ऐसी नीतियों को अपनाना चाहिए की स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने से पुर्व एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल संबंधी पांच वर्षीय रिपोर्ट विश्वविद्यालय जमा करावें ।उसके अंक निर्धारित कर दे , रिपोर्ट सकारात्मक मिलने के बाद डिग्री में ग्रीन ग्रेजुएट छपवाकर दिया जाये, फिलीपींस के तर्ज पर भारत सरकार को भी ग्रीन ग्रेजुएट प्रोग्राम चलाना चाहिए,साथ ही पर्यावरण प्रेमीयो का हौसला बढ़ाने के लिए फाउंडेशन की ओर दिए गए सम्मान के आभार व्यक्त किया ।




संपादक भावेश आर्य