नालियों के गंदे पानी का जलभराव रास्तों पर जान कर भी अनजान ग्राम पंचायत अधिकारी

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया में नाली टूटी हुई एवं नाली नही होने के कारण नाली का पानी रास्ते पर ही भरा रहता है। जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनी रहती है और ग्रामीणों को आने जाने में भी काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या से जिम्मेदार पंचायत ग्राम पंचायत के अधिकारी सब कुछ जानकार भी अनजान बने बैठे हैं। ग्राम पंचायत पोसालिया में इन दिनों सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। इसका कारण है कि गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली टूटी पड़ी है। एवं कुछ जगह पर नाली नही होने के कारण नाली का पानी रास्ते पर भरा हुआ है। जलभराव के साथ ही कीचड़ की भरमार है और गंदगी के बीच संक्रामक बीमारियों के फैलने व पग- पग पर खतरा भी बना हुआ है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इस गंदे पानी में निकलने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि माली समाज धर्मशाला के सामने डाक विभाग की पड़ी जमीन के पास नाली निर्माण नही होने के कारण एव धर्मशाला के बाहर नाली टूटने की वजह से घरों से निकलने वाला पानी नाली में न बहकर सड़क पर भर जाता है। इस रास्ते से साइकिल व मोटरसाइकिल से भी लोग निकलते हैं। लेकिन जलभराव की स्थिति होने से ग्रामीणों को समस्या हो रही है। गौ सेवक रणजीत माली एवं छगनलाल माली ने बताया कि गांव की विभिन्न गलियों में बनी नालियां जो कहीं बंद तो कहीं टूटी-फूटी होने के कारण गंदा पानी हर और पसरा नजर आ रहा है। पोसालिया आम चौराहा, जोयला रोड टेम्पो स्टेण्ड पोसालिया मुख्य बस स्टैंड आदि विभिन्न जगहों पर स्थित बद से बदतर नजर आ रही है। ग्रामीणों का मुख्य रास्तों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। राहगीरों का पैदल चलना तो वही दुपहिया वाहन चालकों का वहां से गुजरना तक जी का जंजाल बन चुका है लेकिन बात ग्राम पंचायत की अगर करें तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने चुप्पी सादे रखी है ।


संपादक भावेश आर्य