सेवा परमो धर्म शिवगंज द्वारा आँखो का विशाल कैम्प पोसालिय में आयोजित

पोसालिया -( राजस्थान न्यूज़24 ) जगदीश कुमार।

आज दिनांक : 11 फरवरी रविवार प्रातः 9 बजे स्थान : राजकीय उच्च मा. विद्यालय, आजाद चौक, पोसालिया में आँखों का शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड के डॉक्टर और उनके साथ विभिन्न नेत्र विशेषज्ञों नें गाँव- गाँव से आये विभिन्न मरीजों की आँखे जाँच की । सुबह नौ बजे से ही कैम्प स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था। देखते देखते जाँच कराने वालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई । दूर दराज गॉव ढाणियों से लोग आँखौ की जाँच कराने आये ।
कुल 385 लोगो की आँखों की जाँच की गई और उन्हे निःशुल्क दवाई दी गई और रियायती दर पर चश्मा वितरित किया गया । कुल 36 लोगो को ऑपरेशन के लिये चयनित किया ऑपरेशन के लिये चयनित किये गये मरीजो को सेवा परमो धर्म द्वारा स्वेटर जैकट एवं कम्बल भी भेंट किया गया उस के बाद सभी मरीजों को ग्लोबल होस्पिटल की बस द्वारा आबूरोड ले गया । जहाँ कल सब की आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन कर परसों बस द्वारा वापिस पोसालिया छोड़ा जायेगा । ऑपरेशन के लिये चयनित मरीजो का रहना खाना सब नि :शुल्क रहेगा ।
शिविर की शुरुआत हरी ओम आश्रम रामनगर के संत श्री मनसुख हीरापुरीजी ने प्रभुश्रीराम और हनुमानजी के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद श्री श्रवणसिंह राव चान्दाना वालों ने समारोह का फीता काटकर और रजिस्टर में प्रथम प्रविष्ठि कर विधिवत शुरुआत की । समारोह के मुख्य अतिथि भीनमाल के समाजसेवी एडवोकेट श्रीमती गीता कुँवर राव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए सेवा परमो धर्म संस्था जो कार्य कर रही है वह काफी सराहनीय है। इससे सभी को प्रेरणा लेकर समाजसेवा के कार्य करने चाहिए ताकि जरुरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे वृद्धजन जिनके आंखों की रोशनी कम हो गई है और मोतीया बिंद की समस्या से जुझ रहे है। लेकिन उपचार करवाने में सक्षम नहीं है इस प्रकार के लोगों का ऑपरेशन करवाने का संस्था की ओर से जो कार्य किया जा रहा है वह निःसंदेह प्रेरणादायी है।
शिविर स्थल पर मेडीकल टीम सेवाभावी कार्यकत्ताओं के साथ साथ आँखों की जाँच कराने आये सभी मरीजों के लिये चाय पानी और नाश्ते की व्यवस्था शिविर पर्यन्त चालू रखी गई थी । पोसालिया गाँव के समाजसेवियों ने भी इस शिविर में बढचढकर हिस्सा लिया और अपनी सेवाये दी। पधारे हुये संतो का मेहमानों का और भामाशाहो का गाँव के सरपंच रेखा कुँवर राव एवं गाँव के डॉक्टर हितेश नोगीया का साफा शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सेवा परमो धर्म के दूदाराम गेहलोत मदन परिहार श्याम माली विष्णु अग्रवाल नन्द किशोर सोनी मदन सुन्देशा मंसाराम दिनेश सुन्देशा सुकन्या गेहलोत अंजु अग्रवाल कंचन परिहार कोमल और चम्पा देवी संजय पंवार पुखराज कुमावत करण बंजारा श्याम जी सांखला उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य