राज्य

हिन्दू सुरक्षा परिषद व बजरंग दल हिन्द सिरोही नगर की बैठक कार्यालय पर हुई


सिरोही।

आगामी 29 मार्च को श्री राम विजय उत्सव विराट शोभायात्रा सिरोही नगर में निकाली जाएगी जिसमें आगामी शोभायात्रा को लेकर गावो के रैली प्रभारी व अनेको महापुरुषों के तस्वीर,साधुसंतों के नेतृव में सिरोही विराट कार्यक्रम की तैयारी जोरोशोरो से तैयारी चल रही है कि गांव गांव व प्रत्येक वार्डो में जाकर बजरंग दल हिन्द आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया जाएगा राकेश राजगुरु क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिरोही में जो सिरोड़ी व वेलांगरी लवजिहाद को लेकर अलग अलग घटनाएं हो रही हो हिन्दू समाज निदनीय है जो बजरंग दल हिन्द विरोध करता है संगठन द्वारा टीम जल्द जयपुर मुख्यमंत्री जी से मिलकर लवजिहाद को लेकर ज्ञापन व कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी तथा हिन्दू बहनों को बजरंग दल हिन्द द्वारा मुहिम चलाकर हिन्दू संस्कृति से जुड़ना व लवजिहाद जैसे षड्यंत्र जिहादियों द्वारा होने पर गांव गांव शहरों में जाकर बहनों को जागरूक व हिन्दू संगठनों से जुड़ने का आहवान किया जाएगा और सिरोही ऐसी घटनाओं को लेकर जल्द आंदोलन किया जाएगा
नगर बैठक में बजरंग दल हिन्द जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ,नगर अध्यक्ष मनीष वाल्मीकि, भावेश आर्य,नगर महामंत्री प्रकाश माली,मनोहर सिह डाबी, कानाराम माली, नगर मीडिया प्रभारी गिरीश मेगवाल, नगर सयोजक अशोक घांची, प्रचार प्रमुख जितेंद्र गोयल,गौरव सेन,प्रदीप रांगी,अनिल खण्डेलवाल, प्रिंस प्रजापत,बंटी रावत,माधव राणावत,आशीष शर्मा,कार्यकर्ता उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button