
सिरोही(हरीश दवे)।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध आदर्श शिक्षा समिति सिरोही द्वारा संचालित आदर्ष विद्या मंदिर सिरोही द्वारा रविवार को शिशु नगरी एवं बाल मेला आदर्ष विद्या मंदिर प्राथमिक रामझरोखा सिरोही में आयोजित हुआ। इस बाल शिशु मेले में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधिक्षक ज्येश्ठा मेत्रेयी, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी हीरालाल माली, प्रान्तीय षिषु वाटिका राजकुमार,पूर्व जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, जिला परिशद् सदस्य लुम्बाराम चौधरी एवं जिला सचिव लकाराम ने भारत माता,ओम, मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का षुभारम्भ किया। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेष त्रिवेदी ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया। रामझरोखा प्रधानाचार्य हरिसिंह सिंदल के अनुसार इस दौरान बाल मेले में षिषु षिक्षा आधारित 12 आयाम मानसिक, षारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए विज्ञान प्रयोगषाला, कलाषाला, वस्तु संग्रहालय, प्रदर्षनी, रंगमंच कार्यषाला,विभिन्न प्रकार की स्टाॅल, अन्य आकर्शण घुड सवारी, बच्चों के झुले, मिक्कि माऊस,विभिन्न प्रकार की प्रदर्षनी, सजीव झांकियाँ तथा जायकेदार चटपटे स्वादिश्ट चाट आइटम में नगरवासियों ने भी शिशु मेले में आनन्द लिया। इस मेले में भैयाओं द्वारा विज्ञान माॅडल का प्रदर्षन किया गया। इस अलौकिक शिशु नगरी एवं बाल मेेले में सिरोही के गणमान्य नागरिकबंधु, अभिभावकगण एवं माताऐं व बहिन, बच्चों ने इस मेले का लुतफ् उठाया। शहर के तीनों विद्या मंदिरों के भैया- बहिनों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधि भाग लेकर आनन्द उठाया एवं रास्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के क्रिया आधारित षिक्षण व्यवस्था के बारे में बताया। मेले में जिला समिति सचिव लकाराम, जिला समिति अध्यक्ष कैलाष जोषी, व्यवस्थापक षंकरलाल पटेल,कोशाध्यक्ष छगनलाल माली,स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष ओंमकार सिंह,व्यवस्थापक घनष्याम माली, नरेन्द्रपाल सिंह,सदस्य गौरव काषिवा, हंजारीमल छीपा,जयगोपाल पुरोहित, राकेष पुरोहित, कपिल त्रिवेदी ,प्रधानाचार्य राजेष त्रिवेदी, सहायक प्रधानाचार्य रामलाल, बालिका प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी, जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाष माली,प्रवक्ता कैलाश कुमार भी उपस्थितं रहे व शिशु नगरी व बाल मेले की मॉनिटरिंग व व्यवस्थाओं पर ध्यान रखे हुए थे। इस अवसर पर गजेन्द्रपाल,देवाराम, विक्रम कुमार, जितेन्द्र प्रजापत, भावेष कुमार, प्रदीप सिंह, श्रवण कुमार, कालुराम, भरत कुमार, सुरेष कुमार, ललीत कुमार, कमलेष परिहार,जगदीष माली, विक्रम सिंह, नरेष माली,कमलेष कुमार, प्रकाष कुमार, विरेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र सिंह,जयन्तिलाल,हितेष कुमार,भावेष सेन, विक्रम सिंह, हेमंत रावल,दलपतसिंह, धिरेन्द्र माली, भावना सुथार,आषा मेवाडा,डिम्पल ओझा,सुधा गुप्ता, प्रवीणा सिंदल,नीलम बारड, गुडिया प्रजापत,सीमा सारस्वत,भावना प्रजापत,कल्पना, हेमलता,कुनिका सोलंकी, कविता ,वीणा,कमोद,गुंजन, कमला खत्री, संतोश सुथार, आदि सभी आचार्यगण की सराहनीय सेवाएं आयोजन को सफल बनाने को लेकर रही एवं भारी संख्या में अभिभावक एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।



संपादक भावेश आर्य