अंदौर में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ

सिरोही(हरीश दवे) ।

ग्राम पंचायत अंदौर द्वारा करवाए गए जनहित के कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी उपस्थित रहे। इसी अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी थे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर विशनसिंह देवड़ा, उप प्रधान नेनुदेवी, सरपंच प्रतिनिधि मूलसिंह, उप सरपंच जितेंद्रसिंह सगालिया, पंचायत समिति सदस्य रमेश पुरोहित मनादर, सूरजपाल सिंह अरठवाड़ा, जितेंद्रसिंह पालड़ी, श्री नारायण देवासी सिरोही, मंडल अध्यक्ष श्री गणेश पुरोहित राजपुरोहित कैलाशनगर, श्री नरपतसिंह राडबर, श्री उदयसिंह डींगार शिक्षक नेता, श्री नरपतसिंह अंदौर, श्री प्रतापराम कुम्हार अंदौर, महेंद्रसिंह देवड़ा अंदौर, श्री छगनलाल प्रजापत अंदौर सहित अंदौर सगालिया के भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे। ज्ञात हो की यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत अंदौर द्वारा करवाए गए जनहितेशी कार्यों के उद्घाटन का था। ग्राम पंचायत अंदौर बहुत ही जनुपयोगी कार्य करवा रही है।

संपादक भावेश आर्य