विकसित, समृद्ध, सशक्त एवं खुशहाल प्रदेश बनाने वाला बजट-पंचायती विकास राज्य मंत्री-ओटाराम देवासी,

सिरोही(हरीश दवे)।

पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने वित्तिय वर्ष 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ बताया की विगत कोंग्रेस सरकार की अदूरदर्शी सोच तथा गलत नीतियों के फलस्वरूप हमें विरासत में बहुत बड़ा कर्जभार मिला है। गत सरकार के कार्यकाल में राज्य पर कुल ऋण भार लगभग दुगना होकर वर्ष 2023-24 के बजट अनुमानों के अनुसार 5 लाख 79 हजार 781 करोड़ (पांच लाख उन्नासी हजार सात सौ इक्यासी करोड़) रुपये हो गया है और राज्य का Debt-GSDP अनुपात सामान्य श्रेणी के राज्यों में, पंजाब के बाद सर्वाधिक है। इसके साथ ही, वर्ष 2023-24 के अन्त में राज्य में प्रति व्यक्ति ऋण, वर्ष 2017-18 के 36 हजार 880 (छत्तीस हजार आठ सौ अस्सी) रुपये से बढ़कर, 70 हजार 800 (सत्तर हजार आठ सौ) रुपये हो जाना सम्भावित है।
बजट 2024-25 में वंचित क्षेत्रों को 1000 करोड रुपए का प्रावधान होगा। सोलर प्लांट से 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाई जाएगी। इस बजट में सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा।
माननीय मुख्यमंत्री ने समस्त गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में LPG Cylinder देने के संकल्प को लागू कर लगभग 73 लाख (तिहत्तर लाख) परिवारों को राहत प्रदान की है। हमने जरूरतमंद व्यक्तियों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से, पूर्व में दिये जा रहे 450 ग्राम भोजन की मात्रा को बढ़ाकर श्रीअन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का निर्णय किया है।

संपादक भावेश आर्य



