ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने दिया ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री ओटा राम जी देवासी को ज्ञापन दिया

शिवगंज (प्रवीण सिंह राव)।
सामाजिक निदेशालय(SSAAT) के द्वारा करवाए जा रहे ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण , बिना अनुभव वालेNGO के लोगों से करवाया जा रहा ह जबकि जिन लोगों के पास पंचायत राज का 5 साल से अनुभव बना हुआ है और लगातार 10 वर्षों से कम कर रहे हैं उनको गलत तरीके से सामाजिक अंकेक्षण के निदेशक संदीप चौहान के द्वारा हटा करके नए एनजीओ के बिना अनुभव एवं योग्यता के लोगों से ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जा रहा है जो गलत है राज्य मंत्री से मांग है कि अति शीघ्र इन बिना योग्यता एवं अनुभव वाले एनजीओ के लोगों को हटाकर के पहले से कार्यरत अनुभव वाले लोगों से ही सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाए और इस एनजीओ वाले बिना अनुभव योग्यता वाले लोगों का मानदेय भुगतान भी रोका जाए क्योंकि ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के लिए मिनिमम योग्यता BA है जबकि विभाग के निदेशक महोदय संदीप चौहान के द्वारा 12वीं पास लोगों से सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जा रहा है जो नियम विरोध गलत है एवं राजकीय पैसों का दुरुपयोग है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग में जांच की जाए एवं पुणे पुराने ब्लॉक संसाधन व्यक्ति जो 10 वर्षों से काम करते आ रहे हैं जिनके पास ग्रामीण में पंचायत राज का अनुभव बना हुआ है उनसे ही सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाने का कष्ट करें पुराने ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने माननीय न्यायालय की भी शरण ली है एवं स्टेट ऑर्डर भी लिया है इसके बावजूद भी निदेशक महोदय संदीप चौहान की मनमर्जी के कारण न्यायालय के आदेशों को भी तक में रख दिया है न्यायालय के आदेशों की भी पालन नहीं की जा रही है राज्य मंत्री से निवेदन है की अति शीघ्र जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा करें। भगवाना राम मीणा बीआरपी शिवगंज रतनकिशोर रूखाड़ा व नरेश केसरपुरा, आदि उपस्थिति थे।
संपादक भावेश आर्य