शिक्षास्वास्थ्य

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना जोगापुरा में सिकिल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिवगंज(प्रवीण सिंह राव )।

पोसालिया समीपवर्ती पुराना जोगापुरा में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना जोगापुरा में सिकिल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 132 छात्र छात्राओं की एनीमिया की खून की जांच की गई। एनीमिया की छात्र,छात्रों को द्वारा की गई जांच हेतु मेल नर्स प्रथम श्री दिनेश कुमार परिहार , फर्मासिस्ट लक्ष्मण कुमार , ANM सुमन एवम आशा सहयोगी गंगा देवी ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर महिपाल सिंह , युवराज सिंह , छोटू दास एवम प्रधानाचार्य शंकर लाल उपस्थित थे। यह जानकारी वरिष्ठ अध्यापक श्री योगेश कुमार सारस्वत ने दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button