राज्य

बारह ज्योतिर्लिंग की भारत साइकिल यात्रा पर निकले साधु का रेवदर पहुँचने पर किया स्वागत अभिनन्दन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से भारत यात्रा पर अजमेर के नागेलाव से निकले केसव महाराज का रेवदर पहुँचने पर जीवन सारथी संस्थान के युवाओं ने स्वागत अभिनन्दन किया। संस्थान के बलवंत मेघवाल ने बताया की क़स्बे से गुजर रहे साधु पर नज़र पड़ी तो उनको रुकवाकर जानकारी ली तो युवाओं ने एकत्रित होकर महाराज का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और सिताराम कुटिया मंदिर में रात्रि विश्राम का प्रबन्धन किया एवं आगे की सफल यात्रा की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर हरीश घाँची, जितेंद्र सिंह, वकील मण्डल अध्यक्ष दिनेश गर्ग, अंकित जोशी, धीरज संत, चेतन चौहान मूँगथला, अंशुल अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button