केंद्र सरकार द्वारा लगने वाली प्रदर्शनीप्रदर्शनी 19 से सांसद चौधरी ने लिया जायजा

सिरोही,16 जनवरी(हरीश दवे)।

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु ‘विजन राजस्थान 2026 – जालोर-सिरोही’ की भव्य प्रदर्शनी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक दशहरा मैदान में लगेगी।प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के विकासशील विजन को समर्पित इस प्रदर्शनी के माध्यम से नवाचार, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसरों से आमजन को जोड़ने का सशक्त प्रयास किया जाएगा।तैयारियों को लेकर जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दिल्ली से आई टीम को आवश्यक निर्देश दिए।चौधरी ने बताया की राजस्थान राज्य की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य सिरोही ज़िले की अपार संभावनाओं को विकास, जन-जागरूकता और नवाचार के एक सशक्त केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना है। यह आयोजन राज्य के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा निवेश, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।
प्रदर्शनी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,वित्त बैंकिंग एवं बीमा,साइबर सुरक्षा,रक्षा अनुसंधान,स्वास्थ्य एवं कल्याण,कृषि एवं बागवानी,हथकरघा एवं हस्तशिल्प,अंतरिक्ष विज्ञान एवं परमाणु ऊर्जा,वाणिज्य एवं व्यापार,अनुसंधान एवं विकास आदि,कौशल विकास,आवास और शहरी विकास,उपभोक्ता जागरूकता कृषि एवं पशुपालन,इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक विकास आधी केंद्र बिंदु रहेगे।
मैराथन दौड़ आज
केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु ‘विजन राजस्थान 2026 – जालोर-सिरोही’ कार्यक्रम को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन शनिवार को सुबह 7 बजे होगी।मैराथन दशराह मैदान से चालू होकर अहिंसा सर्कल,पैलेस रोड,राठौर लाइन,सरजावाव दरवाजा,बस स्टैंड ,जेल चौराया से होते हुए दशराह मैदान में समापन होगा।कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी,सांसद लुम्बाराम चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित पधाधिकारी उपस्तिथ रहेगे।


संपादक भावेश आर्य



