कार्यशाला आयोजित चलो गांव की और

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

भारतीय जनता पार्टी के रेवदर विधानसभा के चार मंडलों की कार्यशाला बैठक वेडेश्वर मामाजी मंदिर करोटी में मुख्य अतिथि विधानसभा विस्तारक महेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी और जिलामंत्री प्रकाश मेघवाल के सानिध्य में और मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली और रमेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भारत माता के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम चलो गांव की और के जिला सहसंयोजक प्रकाश रावल ने कार्यशाला बैठक में विस्तार से जानकारी दी। सोशल मीडिया के जिला संयोजक पूरण राव ने नमो ऐप के बारे में सबको बताया और डाउनलोड करवाकर कहा की अपनी गतिविधि नमो ऐप पर डाले। विस्तारक ने कहा की लोक सभा चुनाव ने शत प्रतिशत रिजल्ट आना चाहिए ऐसी हमे अभी से तैयारी करनी है। बाड़मेर प्रभारी दीपेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी, मण्डल महामंत्री तखत सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आत्माराम वैष्णव ने भी अपने विचार रखे। अन्त में कार्यक्रम मण्डल संयोजक हरिश लोहार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मण्डल महामंत्री मदन जोशी, अमराराम मेघवाल, जगदीश जिनगर, पूर्व जिला महामंत्री मदन सिंह, केसाराम कोली, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गणपत सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पूर्व जिला मंत्री अजयपाल सिंह राव, रेवदर मण्डल अध्यक्ष अनिल वैष्णव, अनादरा मण्डल अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, एस सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश कोली, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक आनंद वैष्णव, अरविंद वैष्णव, जिला परिषद सदस्य अर्जुन भील, वरमान सरपंच वगताराम चौधरी, चुन्नीलाल, नागजी राम देवासी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य