राजनीतिराज्य

भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति,विकसित भारत विकसित राजस्थान का सपना होगा साकार-राज्य मंत्री गौतम कुमार दक

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक का सर्किट हाउस व जैन विशी में भव्य स्वागत,
भाजपा नगर मंडल सिरोही की ओर से राज्य मन्त्री को तलवार भेटकर किया स्वागत।


सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के सहकारिता व नगरिय उड्डयन (स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री गौतम कुमार दक का सिरोही पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।
नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में नगर मंडल सिरोही द्वारा राज्य मंत्री गौतम कुमार दक का सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेटकर व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सिरोही जिले की सहकारिता संबंधित समस्याओं को बताया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने सिरोही में लगे भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने की मांग की। साथ ही सिरोही जिले की जनता के पैसे सोसाइटियों में फंसे दिलवाने की बात की। जिस पर राज्यमंत्री दक ने आश्वासन दिया कि जल्द कोई ठोस कदम उठाकर पैसे दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, प्रधान हसमुख मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी,मीडिया प्रभारी रोहित खत्री,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमराराम प्रजापत, अरुण ओझा, वीरेंद्र एम चौहान, हेमलता पुरोहित, दमयंती डाबी,मांगूसिंह बावली, कुलदीपसिंह देवड़ा, बाबूसिंह माकरोड़ा, डायालाल दवे,गोविंद माली, अजय भट्ट, महेंद्र माली, भंवरलाल माली, अनिल प्रजापत, जगदीश सेन, रामेश्वर कंसारा, हार्दिक देवासी समेत इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।। उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा नाकोड़ा तीर्थ दर्शनार्थ जा रहे राज्य मंत्री गौतम कुमार दक सुनार वाडा स्थित जैन विशी पहुचे जहाँ सिरोही जैन समाज द्वारा गर।गर्मजोशी से साफापोषी व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।। स्वागत समारोह में जैन समाज के रमेश सिंघवी ने गत वर्षों में आचार्य,मुनि,भगवंत के विहार के दौरान हो रही घटनाओं व अल्पसंख्यक जैन समाज की सरकारी योजनाओं में असुविधाओं की जानकारी दी। राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने अपने स्वागत पर जैन समाज को आभार जताया और कहा की जो भी मसले रखे है उसका प्रदेश सरकार प्राथमिकता से निदान करेगी व समाज के लिए उनकी सेवाए 24 घण्टे उपलब्ध है।उन्होंने कहा की पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व व प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा व जन जन जब डबल इंजन की सरकार की योजनाओ से लाभान्वित होगा तो प्रदेश की तस्वीर बदलेगी व राजस्थान देश का विकास में अग्रणी प्रदेश बनेगा।। इस अवसर पर जैन समाज सिरोही के मोहन की बोबावत,आशुतोष पटनी, सिद्धार्थ भण्डारी,हँसमुख कांगटानी,योगेश बोबावत,नितेश लाला,श्रीमती शशि मरडिया,डॉ रक्षा भण्डारी,वास्तुविद रजत जैन,अश्विन शाह,रजनीकांत शाह व दर्जनों जैन समाज के गणमान्य जन मौजूद थे,

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button