मनोरंजनराज्य

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर के वार्षिकोत्सव समारोह घुँघरू 2024 धूम धाम से मनाया

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर के वार्षिकोत्सव समारोह घुँघरू 2024 धूम धाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता सरपंच अजबा राम चौधरी ने की। वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि उर्मिला देवी वैष्णव (उप प्रधान प.स. रेवदर), जयसिंह (जिला महामंत्री भाजपा सिरोही), अनिल अग्रवाल (मण्डल अध्यक्ष भाजपा रेवदर), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर पूनमसिंह सोलंकी और घनश्याम आढ़ा उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों के रूप में आत्माराम, भामाशाह रमणलाल जैन, दर्शन जैन, भामाशाह दानाराम गर्ग, सेवानिवृत शिक्षक, महेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे। जिनका स्वागत प्रधानाचार्य ओमजी लाल शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमजीलाल शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें वर्ष भर की उपलब्धियो का वर्णन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य ने बताया कि गत वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और विज्ञान वर्ग में वसनी ने 95% एवं निखिल जोशी ने वाणिज्य वर्ग में 90% हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। खेलकूद उपलब्धियां में भी बहुत सारे विद्यार्थी राजस्थान पर चयनित हुए जिसके लिए शारीरिक शिक्षिका उर्वशी मीणा की प्रशंसा की। इसके अलावा विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो क्लब का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि विद्यालय में मिल रही छात्रवृतियां है लगभग 20 लाख की छात्रवृत्तियां विद्यार्थियों को प्राप्त हो चुकी है। प्रधानाचार्य ने आमजन से विद्यालय विकास के लिए आगे आने हेतू अपील की। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है जिसके कारण 7 विद्यार्थियों का गत वर्ष सरकारी सेवा में चयन हुआ है। कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर पूनमसिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों कों शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने एवं रेवदर क्षेत्र की शैक्षिक प्रगति के बारे में अवगत कराया। घनश्याम सिंह आढ़ा ने विद्यालय में मिल रही विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों की प्रशंसा की और छात्रवृत्ति प्रभारी राधेश्याम को ऐसे ही लगातार कार्य करने के लिए उत्साह वर्धित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमजीलाल शर्मा और मुख्य अतिथियों ने वार्षिकोत्सव में विद्यालय के प्रतिभा शाली बच्चों एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले तथा खेलों में राज्य स्तर पर खेले खिलाड़ियों कों स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से स्थानांतरण होकर गए शिक्षक नारायण, हँसाराम, नरपत एवं दशरथ का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों लिए कंप्यूटर अनुदेशक मुकेश सिंह ने आगामी बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 51,000 रुपए और जिला स्तर पर प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ₹21,000 देने की घोषणा की। इसके साथ ही सरपंच अजबाराम चौधरी ने भावी वार्षिकोत्सव के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं अभिभावक तथा पत्रकार उपस्थित रहे। मंच संचालन रेवदर के युवा कवि राहुल जोशी द्वारा किया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button