मनोरंजनराज्यशिक्षा

वेरारामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

पोसालिया(जगदीश कुमार)।

वेरारामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ( वेरारामपुरा) दिनांक 30.01.2024 को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय विधालय में वार्षिकोत्सव समारोह श्रीमान- योगेश कुमार वैष्णव की अध्यक्षता एवं श्री अशोक कुमार CBEO मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि श्री ईश्वर सिह, श्री हडमत सिह, श्री गुमान सिंह, श्री चमनाराम पूर्व व्याख्याता एवं गांव के प्रमुख भामाशाह भी अमृत भाई कुमावत तथा सुरेश कुमार व विद्यालय स्टाफ साथी श्री बलवंत सिंह , श्री भूराराम मेघवाल श्री कुलदीप चौधरी श्री दीपक कुमार द्वारा विधिवत् शुमारंभ सरस्वती की दीप प्रज्ज्लक से किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री शांतिलाल माली ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी अतिथि व ग्रामवासियो को धन्यवाद प्रेषित किया।मंच संचालक श्रीमती मंजू बुगालिया अध्यापिका ने किया तथा समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button