देश के युवाओं को मजबूत करना मोदी की गारंटी-भाजयुमो जिलाध्यक्ष माली

भाजयुमो का नव मतदाता सम्मेलन हुआ राजकीय महाविद्यालय सिरोही में
सिरोही(हरीश दवे) ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी जोशी,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी के निर्देश पर जिले भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा नवमतदाता का सिरोही के महाविधालय में सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे देश के करोड़ों नवमतदाताओं से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ देश भर में नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में आज का दिन बहुत बड़ा दिन है की एक साथ इतने युवाओं से बातचीत करने का मुझे मौका मिला जो पहले कभी किसी राजनेता को नही मिला और मेरा सौभाग्य है की मुझे नव मतदाताओं से बातचीत करने का मौका मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है और आने वाले समय में युवा ही देश का भविष्य है इसके साथ ही सभी नव मतदाताओं को आग्रह किया कि हम सभी को अधिक से अधिक लोगों का वोटर आईडी बनवाकर लोकतंत्र का हिस्सा बनना है और नमो एप के माध्यम से आप मुझे सीधे अपने सुझाव भेज सकते हो ताकि देशहित में अच्छे फैसले ले सके और आने वाले समय में भारत देश कैसा होगा इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी योजनाओं से रूबरू कराया।
इस मौके पर भाजपा राजस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के अंदर युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो इसके लिए सभी नव मतदाताओं को अपना नाम वोटर आईडी में जुड़ाना है और हम सभी का देशहित में प्रयास हो की अपने आसपास रहने वाले अधिक से अधिक युवा अपना वोटर आईडी बना सके जिससे वह भी लोकतंत्र के महापर्व का भागीदार बन सके इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अनिल प्रजापत ने सभी युवाओं से नमो एप डाउनलोड करवा कर उससे होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और साथ ही नव मतदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर कहा कि हम सभी युवाओं को एक साथ देश हित में अच्छे सुझाव हो वो हम सभी को नमो एप के माध्यम से आगे भेजना चाइए जिससे हमारा देश और मजबूत हो सके
युवा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस मौके पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मयंक मालवीय,उपाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल,शेर सिंह,लोकेंद्र सिंह,राहुल गुप्ता,मनीष,शेलेंद्र खंडेलवाल सहित अधिक से अधिक नवमतदाता उपस्थित रहे। यह जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने दी।

संपादक भावेश आर्य