
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर, रंगोली व कविता प्रतियोगिताओ का आयोजन
सिरोही(हरीश दवे) ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय बालिका महाविद्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न रचनात्मक पोस्टर, रंगोली, कविता व गीत प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कार्यक्रम में छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्त्व के विषय में बताते हुए इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि बालिका दिवस मनाए जाने का मकसद है कि हम बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन दें और उन्हें विकास के तमाम अवसर मुहैया करवाएं। उन्होंने बताया कि बेटियां हमारा मान, बेटियां हमारा अभिमान, बेटियां शिक्षित होंगी तो कई परिवार निहाल होंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि समाज कन्या भ्रूण हत्या जैसी विकराल समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में इसके खिलाफ हम सबको खड़ा होना होगा और समाज में पर्याप्त जनजागरूकता प्रसारित करनी होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बेटियों की मां की कोख में ही सुरक्षा करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट लागू है, जिसकी पालना सख्ती से करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मुखबिर योजना भी संचालित की जा रही है। विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल और आईईसी सेल की ओर से इसका व्यापक प्रचार-प्रचार किया जा रहा है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी सिरोही भावना सिंह, तहसीलदार सिरोही अपूर्व गौतम, कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेणु सिंह, मणिभूषण मीना, रविन्द्र कुमार, सुभाष विश्नोई की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज बेटियों का समाज में घटता स्तर सचमुच चिंता का विषय है और समाज में सकारात्मक सन्देश के जरिए लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जाना जरुरी है। पीसीपीएनडीटी काॅर्डिनेटर देवकिशन छगानी ने इस अवसर पर उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला आशा समन्वयक चंदा राम लोहार ने किया। जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खाँ, पीसीपीएनडीटी सेल से जितेन्द्र कुमार राजकीय बालिका महाविद्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य