बालिकाओं को स्वेटर वितरित,

सिरोही (हरीश दवे)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की जरूरत मंद बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए। व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव बताया कि विद्यालय में 21 बालिकाएं वनवासी क्षेत्र की अध्ययनरत है।जो वनवासी छात्रावास में रहती है। कुछ बालिकाओं के माता या पिता का निधन होने से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कक्षा अध्यापकों के माध्यम से चयनित कर बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए।राव के अनुसार विद्यालय में अध्ययन रत जरूरत मंद बालिकाओं के शिक्षण सामग्री, गणवेश,बस्ते की व्यवस्था भामाशाहों व विद्यालय स्टाफ के माध्यम से विगत पांच वर्षों से की जा रही है। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती शर्मिला डाबी की तरह से स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, अनिता चव्हाण, वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत, कुसुम परमार, रीना कोटेसा, ममता कोठारी, देवीलाल सहित स्टाफ व बालिकाएं उपस्थिति रही।

संपादक भावेश आर्य