राज्य

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों पेड़ बिजली के खम्बो में घिरे, हादसों की आशंका, नगर परिषद व डिस्कॉम प्रभाव शालियो की सेवा में करता बिजली कटौती,झुरमुट में होते वानर काल कवलित,

सिरोही(हरीश दवे) सिरोही नगर परिषद की जनता टूटी फूटी सड़को,दुर्गंध भरी नालियों,आवारा पशुओं व कुत्तों के हमले के बीच सीवरेज के बेतरतीब कार्य की उड़ती धूल में रहने की आदि हो गई है।नगर परिषद के तँत्र के पास नगर की जन समस्याओं के निदान में कोई सुध नही है व पार्षद भी बेफिक्रे है व नगर की जनता पट्टे बनवाने से घर के बाहर गली,मोहल्ले,सड़क,चौराहों पे खड़े विधुत पोल में घुस रहे पेड़ो की शाखाओं को हटाने में फरियाद करती है।तो तीन एसआई आर्डर किधर देते है व पेड़ो की छंगाई कही और होती है।और आये दिन बिजली के खम्भो में बन्दर फस के मरते है।जबकि सिरोही नगर परिषद,डिस्कॉम, पार्षदो व विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को कभी यह नही सूझता की डिस्कॉम ऑफिस की दीवार,टेक्सी यूनियन के बाहर,पूरा पैलेस रोड, पुराना बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों के रात्रि कालीन विधुत लाइटों व तारो में पत्ते व शाखाओं के झूलने से रात्रि में रोशनी भी सड़क पे मन्द पड़ती है।। यह अलग बात है की प्रभाव शालियो के घर के बाहर या भीतर,सूखे या हरे व विकास के नाम सड़क चौड़ी करने में तो सेकड़ो दरख़्त कट गए।पर चौड़ी सड़को के अवरोधक पोल को शिफ्ट करने या भूमिगत केबल या नगर परिषद द्वारा डीपी हटाने के बहाने दरवाजे में एक गल्ला हटा दिया पर बोर्ड व डिस्कॉम ने जो पोल शिफ्ट करने या आधुनिकरण की योजना तो परवान नही चढ़ाई पर बेतरतीबी से पेड़ो की छंगाई में दिन भर अनियोजित बिजली काट दी जाती है।व 500 रुपये की दिहाड़ी में जान जोखिम में डाल देवासी,भील,मीणा पेड़ो पे चढ़ कर एक कुल्हाड़ी के सहारे अपने सामर्थ्य में जो छंगाई करते है इनकी मेहनत का फल भी इनको नही मिलता।गत दिनों बड़ी ब्रम्हपुरी में अधूरा बरगद कांटने के बाद कचरा हटाने में एक एस आई भूल गया तो छुट्टी का दिन होने के बावजूद एसआई महावीर सिंह ने कार्मिक व ट्रेक्टर बुला खुद पेड़ की शाखाएं हटवाई।। सिरोही नगर परिषद के विधुत व जोविविनिली के कनिष्ठ अभियंता को चाहिए की नगर के प्रमुख मार्ग सड़क चौराहो में बिजली के खम्बो में घुस रहे पेड़ो के झुरमुट को अविलंब हटावे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button