राज्य

संभागीय आयुक्त ने किया जिला कारागृह व जिला परिषद का निरीक्षण


सिरोही(हरीश दवे) ।

पाली संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह का वार्षिक निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने मंगलवार को जिला कारागृह सिरोही का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त को सलामी दी गई । संभागीय आयुक्त ने कारागृह के रसोईघर, बेरिक, राशन स्टोर, डिस्पेंसरी, मुलाकात कक्ष, केंटीन, लाईब्रेरी, एस टी डी कक्ष, खेल ग्राउंड इत्यादि का निरीक्षण किया। कारागृह में बंदियों के साथ भी चर्चा की । कारागृह की समस्त व्यवस्थाएं संतोषप्रद रही।
इस दौरान जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह, उप कारापाल हरजी राम , नवीनचंद्र हैड कांस्टेबल, मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहें।
इसी प्रकार जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) का भी निरीक्षण कर कार्यकलापों, विभिन्न जारी की गई स्वीकृतियां, योजनाओं इत्यादी की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा से ली तथा विभिन्न अनुभागांे में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिको से कार्य प्रणाली इत्यादी की जानकारी ली।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button