जिला कलक्टर ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला कलक्टर श्रीमती सुभम चौधरी ने कार्यभार संभालते ही आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विभाग का परिचय, वर्तमान स्थिति, उपलब्धिया व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से फिडबैक लेकर निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करें और जो भी प्रस्ताव भिजवाए जाए उनमें संपूर्ण दस्तावेज लग हुए हों, यह भी सुनिश्चितता की जाए ताकि प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नहीं हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सामजस्य के साथ कुशलतापूर्वक कार्य निष्पादन करें ताकि विभागों से जुडी हुई समस्त योजनाओं का आमजन को लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में अधिकारी भागीदारी निभाते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्ति को लाभांवित करें।
बैठक में अति. जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

संपादक भावेश आर्य