धर्मराज्य

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे रेवदर उपखंड क्षेत्र के लोगों में दिखा काफी उत्साह

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे रेवदर उपखंड क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। क्षेत्र के हर गावों में अयोध्या पूजित अक्षत कलक्ष व पोथी पत्रको का धूम धाम के साथ स्वागत किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के भेरूगढ़ गांव में सोमवार को विहिप जिला सह मंत्री नरेन्द्र बंजारा व करोटी नगर संयोजक भूमित अग्रवाल के नेतृत्व में अक्षत कलक्ष व ध्वजारोहण यात्रा निकालकर धूमधाम के साथ स्वागत कर सामग्री को गावों के मंदिरों में रखवाया गया। इस दौरान बैठक का आयोजन किया गया। विहिप जिला सह मंत्री नरेंद्र बंजारा ने बताया कि भेरूगढ में केदारनाथ महादेव मंदिर से हनुमान मंदिर तक अक्षत कलक्ष यात्रा निकाली गई। जिसमें सेंकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button