राज्य
केंद्रीय प्रवर्तित सॉयल हेल्थ कार्ड योजना एवं फर्टिलिटी योजना के बारे में दी जानकारी

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

केंद्रीय प्रवर्तित सॉयल हेल्थ कार्ड योजना एवं फर्टिलिटी योजना के तहत किसानों को खेतों में होने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी। रेवदर क्षेत्र के मारोल गांव में सोमवार सुबह रेवदर सहायक कृषि अधिकारी हितेंद्र पाल एवं कृषि पर्यवेक्षक विनोद कुमार डुकर ने गांव में शिविर आयोजित कर क्षेत्र के किसानों को किस तरह की उपज और किस तरह की मिट्टी में तैयार की जाए, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्रीय प्रवतर्ति हेल्थ कार्ड योजना के तहत मारोल गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर इस क्षेत्र के किसानों को इस योजना के माध्यम से जानकारी देने के साथ मिट्टी का नमूना लेने की विधि व फसल का नमूना लेकर किस तरह से फसलों को तैयार करें उसकी जानकारी व सलाह दी।

संपादक भावेश आर्य