
सिरोही(हरीश दवे)।

सरकारी अफसरो का तबादला रूटीन का काम है लेकिन जो अफसर जिस जगह रहता है वहा की आमजन के जो काम करता है और उनके सुख दुख में शामिल होता है वो जनता सदैव याद रखती है। जिला कलेक्टर आईएएस भवंरलाल डेलू ने अपने कार्यकाल में सिरोही जिले को आगे बढाने के लिए जिस तन्मयता व स्पीड से काम किया है वो सिरोही के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हुआ है । कलक्टर तो आते और चले जाते है लेकिन भवंरलाल जी ने सिरोही के साथ व सिरोही ने भवंरलाल जी के साथ जो अपनत्व व स्नेह व सहकार दिया वो सदैव याद आएगा दोनों को । भवंरलाल जी की सिरोही से एक यादगार तो यह जुड़ी की सिरोही की धरती पर उनके एक सुपुत्र हुआ । 2 साल में उन्होंने तत्कालीन विधायक संयम जी लोढा की ओर से स्वीकृत अनगिनत विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का काम जिस तेज गति से करवाया वो वास्तव में सदैव याद रखा जाएगा । मेडिकल कालेज की भूमि ,कालन्द्री कालेज की भूमि ,कालन्द्री में स्कूल व खेल मैदान की भूमि ,सिरोही में ला कालेज की भूमि ,एप्रोच रोड,मालगाव में के पी संघवी हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भूमि आवंटन,रेवदर में कॉलेज के लिए खेल मैदान व आदर्श सीएचसी के नए भवन की भूमि ,सिरोही नगर परिषद को हरिजन शाला की भूमि ,वाड़ाखेड़ा की भूमि के विकास ,शिवगंज में जिला अस्पताल व नाड़ी के लिए भूमि जावाल में पुलिस थाने के लिए भूमि,कैलाशनगर कालेज के लिए भूमि सहित अनेक कार्य इतनी तेजी से धरातल पर उतारे जिससे आने वाले समय मे सिरोही जिले की तस्वीर ही बदली हुई दिखाई देगी। सादगी व सरलता के साथ फील्ड में लगातार विजिट कर लोगो के बीच जाकर संवाद करने से जनता को राहत जल्दी दिलाने में वे कामयाब रहे । कभी भी किसी को ऊंची आवाज में बोलकर उसको जलील करने की बजाय सभी से प्रेम से समझाकर काम करने की उसकी वर्किंग से किसी के पेट का पानी नही हिला । जनप्रतिनिधियों के साथ भी अच्छा समन्वयन रखा और किसी कार्य को विवाद में नही पड़ने दिया और एडमिनिस्ट्रेशन को टीम भावना से चलाया । सिरोही महोत्सव व शिवगंज महोत्सव जिस भव्य तरीके से आयोजित करवाया वो भी उनकी एक सफल वर्किंग का ही रिजल्ट है।
कुल मिलाकर उन्होंने सिरोही को कैसे आगे बढ़ाना उसकी पोजेटिव सोच के साथ काम किया और जनता से अपनत्व व स्नेह हासिल किया ।
जिला कलेक्टर भवंरलाल जी को जब भी कोई भी फीडबैक जनहित में दिया तो उन्होंने उसको गम्भीरता से लिया और काम करवा कर उसका जबाब भी दिया । यह उनके वर्किंग की खासियत थी कि वे वाहटशॉप पर दिए मेसेज को अपने स्तर से परीक्षण करवाते ओर वो काम अपनी टीम से करवा कर उसकी सूचना भी वापस वाहटशॉप पर देते । इस कारण उनको अनेक जगहों से हकीकत का पता चलता ।
सिरोही अर्बुद गोशाला के बिगड़ते हालातो को देखते हुए उन्होंने लम्बी सोच रखते हुए एक ऐसा MOU साइन किया जिसके सुखद परिणाम आज से 4 साल बाद दिखाई देंगे ।
आज जिस तरह आमजन का हजूम उनको विदाई देने उमड़ा उससे यह पता चलता है कि जनता उनके व्यवहार व कार्यो से कितनी खुश है । असली पूंजी यही है कि जनता आपके कार्यो व व्यवहार को आपके जाने के बाद भी याद करे।
चिकित्सा, पंचायतीराज व नगर निकायों में बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन इन विभागों के अधिकारियों को राजनीतिक सरक्षण होने से वे मजबूती से काम नही कर पाए । जावाल पट्टा घोटाले में जब RAS अफसर की जांच RAS को सरकार ने दी तो इन्होंने सरकार से इसकी जांच आईएएस से करवाने की रिपोर्ट भेजी जिस पर आईएएस सीईओ ने जांच की। इसके पहले उन्होंने इसकी जांच SDM रमेश जी बहेड़िया से करवाई तो उन्होंने घोटाले का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर कलकटर को जांच सोपी ओर यही कारण है कि उस पर BDO को 16 cc व 17 cc के नोटिस जारी हुए और घोटाला बाहर आया । राजीव नगर में हुए षड्यंत्र के मामले में भी उन्होंने सरकार को हकीकत से अवगत कराया । सादलपुरा आवासीय योजना में लोगो को लाटरी से भूखण्ड दिलवाने मे बड़ा काम किया व अतिक्रमण हटवाए।
जनहित के अनेक कार्यो के साथ इन्होंने राष्ट्रपति महोदया,प्रधानमंत्री व अन्य VVIP विजिट भी सफलता पूर्वक करवाई ओर विधानसभा चुनाव भी उन्होंने बहुत ही शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ करवाये ओर अनेक विकास कार्यो में उन्होंने सिरोही को एवार्ड भी दिलवाए ।

संपादक भावेश आर्य



