राज्य

अक्षत वितरित क़र दिया आमंत्रण, 22 को दीपोत्सव मनाने का किया आव्हान

21 को ग्रामीण महिला व 22 को कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या

सिरोही(हरीश दवे)।

निकटवर्ती पाडीव कस्बे मे अयोध्या मे होने वाले आगामी 21 को भव्य शोभायात्रा व 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर गृह संपर्क महाभियान को लेकर शुक्रवार को पाडीव मे मेघवाल बस्ती,भील बस्ती,गोलिया,छोटा गोलिया,प्रजापत वास राजेंद्र नगर,जैन समाज, ब्रह्मपुरी कॉलोनी,बलवंतगढ़,
बरली,मालीयों का वास,घाचीयों का वास,रावल ब्राह्मणो का वास,राजपूतो का वास,कलावंत वास, हीरागरो का वास, रेबारियो का वास समेत छतीसकौम समाज बंधुओ के बस्ती मे अयोध्या से आए निमंत्रण हेतु अभिमंत्रित पिले चावल और पत्रक को हर घर अक्षत अभियान के माध्यम से पूर्ण किया! निरु रावल व हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि घर घर अक्षत अभियान के तहत कॉलोनी के सभी घरो व दुकानों मे पिले चावल देकर 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया है! जिसमे 21 जनवरी को महिला मंडल की ओर से भजन व मंगला गीत की प्रस्तुति दी जाएगी,निरु रावल ने सभी ग्रामवासियो से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरो पर रहकर बड़े ही धूमधाम के साथ घी के दीप जलाकर मनाने कि अपील की गई है! पुखराज माली ने बताया की इस अवसर पर मंदिर मे भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है! खेतसिंह तंवर ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव मे राम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक सावलाजी मंदिर मे एकत्रित होकर भजन-प्रसादी आदि के कार्यक्रम होंगे! दिलीप प्रजापत ने बताया कि इस दौरान भगवान श्रीराम का जप करने के साथ ही हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र, का सामूहिक रूप से पाठ किया जायेगा! इसके साथ ही श्रद्धांलुओं से घरो मे ध्वज पताका लगाने,शोभायात्रा एवं दीपोत्सव का आग्रह किया गया है! कार्यक्रम को सफल बनाने पारशमल नागोत्रा, मगनलाल प्रजापत, अर्जुन कलावंत, गुलाबसिंह राव,लक्ष्मण रावल,सुभाष सेन,जीतेन्द्रसिंह सोलंकी,नारायण घांची,भेराराम मेघवाल,पूर्व वार्ड पंच नारायण मेघवाल, मुलाराम प्रजापत,रवि प्रजापत,जितेंद्र पुरोहित, धनपत जैन,रमेश माली,गणेश घांची,हरीश भाटी आदि लगे हुए है!

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button