राज्यविश्व

संयुक्त शासन सचिव ने ली संबंधित अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक


सिरोही(हरीश दवे) ।

आत्मा सभागार में संयुक्त शासन सचिव एडी एल. के. की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रगति की समीक्षात्मक बैठक उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों के साथ ली।
संयुक्त शासन सचिव ने बैठक में जिला नोडल अधिकारी व अति. जिला कलक्टर डाॅ भास्कर विश्नोई से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में सुक्ष्म से सुक्ष्म गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिविर के दौरान हो रही गतिविधियां को मैरामीटर्स पर पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे जिले के लक्ष्य पूर्ण हो और प्रगति दर्शाई जा सके। बैठक में कुछ योजनाओं में अपलोड संबंधित कार्यो में समस्या निदान के लिए अवगत कराया और कुछ समस्या व सुझाव लिखित रूप से मांगे गए , जिसका उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा।
जिला नोडल अधिकारी व अति. जिला कलक्टर डाॅ भास्कर विश्नोई ने प्रगति से अवगत कराते हुए अधिकारी टीम भावना से कार्य कर लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति बढाने के निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button