राज्यविश्व

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक , दिए दिशा-निर्देश


सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रदेश के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कृषि के आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र व्यक्तियों को केन्द्र की योजनाओं से लाभंावित करने निर्देश दिए। इस संबंध में अति. जिला कलक्टर डाॅ भास्कर विश्नोई ने यात्रा के रूटचार्ट, शिविरों की प्रगति, कार्य प्रणाली, क्रियाकल्पों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बैठक में बत्तीसा नाला व जवाई पुनर्भरण योजना एक निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश ताकि सिरोही-शिवगंज क्षेत्र में भविष्य में पेयजल समस्या से निदान हो सके। उन्होंने विभागों की बडी योजना के लिए अलग से चर्चा करने के भी निर्देश दिए। उन्होने डिस्काॅम के अधिकारियों को डिमांड भरने के बाद विद्युत कनेक्शन नहीं करने, विद्युत कटौती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उत्थमण टोल प्लाजा द्धारा नजदीक गाॅवों के वाहनों के लिए पूर्व में एक रूपए का पास जारी किया जाता था , वर्तमान में पास बनाने के लिए काफी अधिक राशि बढा दी गई है साथ ही मंडार रोड पर बार-बार टोल की राशि बढाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालदा-राजपुरा- कलदरी व बडा वेरा, उतराभागली सडक बनाने के लिए संबंधित विभाग संयुक्त सर्वे कर वन विभाग से अनुमति लेकर प्रस्ताव बनाए, जिससे एक वैकल्पिक व्यवस्था बन सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिवरेज के कार्यो की वजह से जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है उन्हें सही करें, एक जगह कार्य पूर्ण होने के बाद दुसरे स्थान पर कार्य शुरू करें, इसी प्रकार पाईप डालते समय सडक की कटिंग के स्थानों पर भी सडक की मरम्मत करे। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने ओडीएफ हुई ग्राम पंचायतों में नवीन शौचालय बनाने के साथ ही स्वीकृत राशि लाभार्थी के खाते आने के संबंध में चर्चा की।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बैठक में जिला कलक्टर से कहा कि सुबह सामान्य जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शौचालय में साफ-सफाई , खिडकिया व दरवाजे खराब होने तथा जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होने , चिकित्सालय परिसर व वार्डो में साफ-सफाई के साथ अन्य संसाधनों अव्यवस्थित है, 10 दिवस में पुनः निरीक्षण से पूर्व व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी एम्बुलेस को एक निश्चित स्थान उपलब्ध करावें ताकि अव्यवस्थित खडी नहीं रहें।
उन्होंने अति. जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय में पुलिस चैकी में पुलिस कर्मीयों की संख्या बढाए ताकि चिकित्सालय में पुलिस कर्मी गश्त करते रहें जिससे अप्रिय घटना नहीं हों। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को ओर बेहत्तर बनाए जिससे युवाओं में बढ रहे नशा का सेवन, चोरी व अप्रिय घटना को रोका जा सके।
रेवदर विधायक मोतीलाल कोली व जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत व अन्य क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कहीं। सिरोही प्रधान हंसमुख व सुरेश कोठारी ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व देवनारायण आवासीय छात्रावास के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों की संबंधित अधिकारी पालना सुनिश्चित करेंगे। बैठक का संचालन अति. जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई ने किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button