राजनीतिराज्य

सिरोही की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से मंत्री बना : मंत्री ओटाराम देवासी

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का मंत्री बनने के बाद प्रथम बार सिरोही आगमन पर भव्य स्वागत,
नगर मण्डल व मीडिया प्रबन्धको के कुप्रबंधन से कार्यकर्ता हताश


सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के मन्त्रिमण्डल में वरिष्ठ व अनुभवी राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र सिरोही विधानसभा क्षेत्र के शिवगंज व सिरोही मुख्यालय पर आगमन पर सिरोही शिवगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं व भोपाजी के समर्थकों ने भारी उत्साह से भव्य स्वागत किया। जिले के आराध्य भगवान सारणेश्वर जी के दर्शन कर देश प्रदेश व सिरोही जिले के विकास व कल्याण की मंगल कामना की ।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही नगर के बाबा रामदेव गार्डन में आयोजित स्वागत अभिनन्दन समारोह में कहा कि सिरोही की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से जीत कर मंत्री बना। जिसका में सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि सिरोही के लिए विकास कार्यो को बढ़ाया जाएगा। केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओ को आमजन तक पुहंचाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। ओटाराम देवासी के मंत्री बनने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि, मंडल, मोर्चो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने फूलमाला दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मंत्री बनने पर प्रथम बार सिरोही आगमन पर अलग अलग समाज बंधुओ, महिलाओं व आमजन द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। सिरोही नगर अध्यक्ष द्वारा 11 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने किया। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को फूल हार व पुष्प हार पहिनाने व उनके साथ फोटो खिंचवाने हर जन लालायित था।और मंच संचालक नारायण देवासी जिला,मण्डल,प्रकोष्ठ, विभिन्न समाजो के व्यक्तियों को आमंत्रित करते मंच पर अव्यवस्था हो गई व हर जन मंच पे स्वागत को पहुच गया।जिसमें बाकी की कसर मोबाइल पत्रकारों व सोसल मीडिया कार्यकर्ताओ ने पूरी कर दी जिससे मीडिया कर्मी भी आयोजन के फोटो लेने से चुके वही सेकड़ो की तादाद में उपस्थितं भाजपा के कार्यकर्ताओं व भोपाजी के समर्थकों को बेहतरीन स्वागत समारोह में असुविधा हुई व उपस्थितं जन फ़ोटो खिंचा कर रुसख्त होने लगे।अनेक पार्षदो,जिला संगठन व महिला पदाधिकारियो ने अफरातफरी की व्यवस्था पर दुख जाहिर किया उन्हें राज्य मंत्री भोपाजी का सम्बोधन भी सुनने को नही मिला।मोबाइल व सोसल मीडिया पत्रकार उपस्थितं जनो से परे एंगल बना कर भी फ़ोटो ग्राफी कर सकते थे और यह निर्देशित करना नगर मण्डल,मीडिया प्रभारी व सोसल मीडिया प्रभारी को तय करना था।। इस मोके पर जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित लुम्बाराम चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्रसिंह चौहान, सिरोही प्रधान हँसमुख मेघवाल, पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, रेवदर प्रधान राधिका देवासी, शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह , जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडणी, ताराराम माली, बाबूभाई पटेल अरुण ओझा ओर भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button