राजनीतिराज्य

सादगी,सरलता व जन प्रियता के भाव ने दुबारा दिलाया राज्य मंत्री का पद, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी आज सिरोही विधान सभा क्षेत्र में, देवधरा में आगमन,पहले करेंगे सारणेश्वर नाथ के दर्शन, शिवगंज डाक बंगले में भाजपा नगर मंडल ने किया भव्य सत्कार

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान सरकार के मन्त्रिमण्डल में वरिष्ठ व अनुभवी राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र सिरोही विधानसभा क्षेत्र के शिवगंज व सिरोही मुख्यालय पर आगमन को लेकर सिरोही शिवगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं व भोपाजी के समर्थकों में भारी उत्साह है। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी प्रातः चामुंडा माता मंदिर के दर्शन कर सड़क मार्ग से शिवगंज,पोसालिया,पालडी होते हुए सिरोही पहुचेंगे जहाँ जिले के आराध्य भगवान सारणेश्वर जी के दर्शन कर देश प्रदेश व सिरोही जिले के विकास व विश्व मंगल की कामना करेंगे।व नगर के एक गार्डन में आयोजित सत्कार समारोह में शिरकत करेंगे व रात्रि विश्वास सर्किट हाउस में करेंगे। सिरोही जिले की सामान्य सीट पर भाजपा व संघ की अंतर्कलह में भूतपूर्व विधायक तारा भंडारी व सहकारिता के मुकेश मोदी के वर्चस्व की लड़ाई में सिरोही भाजपा को जबरदस्त नुकसान हुआ।व 2008 से पूर्व संघ के गढ़ सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 10 साल तक कोंग्रेस विधायक संयम लोढा की सल्तनत के आगे भाजपा को शिकस्त खानी पड़ी।व तेज तर्रार विधायक सन्यम लोढा को पटखनी देने व भाजपा की भीतर घात साधने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चामुंडा माताजी के पुजारी को सिरोही विधायक का प्रत्यशी बना के भेजा तो जनता ने 2008 व 2013 में लगातार विधायक चुना व 2013 में पहली बार सिरोही विधानसभा क्षेत्र को मंत्री परिषद में जगह मिली व ओटाराम देवासी भारत के पहले देवस्थान व गोपालन मंत्री बने।और सिरोही विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 1650 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत करवाये जिसमे बत्तीसा नाला,सिरोही की सीवरेज योजना व नगर व पंचायतों में हर क्षेत्र में विकास के द्वार खुले।पर 2018 में भाजपा संगठन की भीतर घात से भोपाजी को हार का सामना करना पड़ा।व भाजपा संगठन ने भी 5 साल उनको उपेक्षित रखा।पर पूर्व गोपालन राज्य मंत्री जिले की जनता के हृदय में रहे।व गत विधानसभा चुनावों में चुनावी टिकट से पहले भोपाजी की बाहरी व जातिवाद की राजनीति व विपक्षियो की चाल में अनेक जातियो की पँचयतियो में भोपाजी का टिकट कांटने की चाल चली।पर जिले के संघ पदाधिकारियो में पूर्ण विश्वास था की ओटाराम देवासी ही कोंग्रेस विधायक संयम लोढा को मात दे सकते है।और जैसे ही ओटाराम देवासी को भाजपा प्रत्यशी का टिकट मिला जनता ने उन्हें हाथों हाथ लिया व सिरोही विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें 35 हजार रिकॉर्ड मतों से जीता सिरोही में विकास का पर्याय बने विधायक संयम लोढा को चुनावी मात दी।व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी की कमान में भाजपा संगठन व संघ व राष्ट्र वादी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की सनातन लहर में ऐसा माहौल रचा की सिरोही में सामान्य आध्यत्मिक पृष्ठ भूमि के चामुंडा माताजी के भोपाजी ने कथित सिरोही के मोदी व विकास के भोपा को चुनावी पटखनी दी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्री मंडल में कौनसा चेहरा आएगा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खूब चर्चा रही पर किसी ने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी पर तवज्जो नही दी व अन्य संत महात्माओं को सीएम व मंत्री मंडल में मंत्री का दावेदार बताया।पर जब राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद नए सूर्योदय में जैसे एक चमत्कार के रूप में सीएम भजनलाल शर्मा बने वैसे ही उनके मंत्री मंडल के गठन में सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को राज्य मंत्री का पद मिलना सोसल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले में देवासी, पशुपालक व ओबीसी समाज के सम्मान के साथ सिरोही विधानसभा की जनता का भी भाजपा ने सम्मान किया है। पूरे देश मे अपनी सरलता,सादगी व सत्ता में रह कर भी सत्ता के भोग के प्रति निर्लिप्त भाव ही भोपाजी को अन्य राजनेताओं की अपेक्षा अलग छवि प्रदान करता है जो जनता में बेहद लोकप्रिय है और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को राज्य मंत्री का पद मिलना इन्ही गुणों की बदौलत है। जिले की जनता में पूरा विश्वास है की विधानसभा सभा मे एक ब्रेक के बाद दूसरी राजनीतिक पारी में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी राजस्थान राज्य व सिरोही के चहुमुखी सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button