स्वास्थ्य

जिला अस्पताल का राज्य मंत्री देवासी ने निरीक्षण कर जताई नाराजगी, 10 दिन में व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश


सिरोही(हरीश दवे) ।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल सिरोही का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओ पर नाराजगी जताई। सीएमएचओ राजेश कुमार पीएमओ वीरेंद्र महात्मा को निर्देश दिए की 10 दिन के अंदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। 10 दिनों में व्यवस्थाओं को सुधारने का अल्टीमेटम दिया और वापस जल्द निरीक्षण का बोला।अस्पताल के बाथरूम व टॉयलेट टूटे हुए व गंदगी देख कर गुस्सा हुए ओर पीएमओ को कहा कि कितने दिनों में व्यवस्था दुरुस्त होगी। जिस पर पीएमओ ने कहा कि कार्य चालू करवा दिया है सब जल्द ठीक हो जाएगे। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अस्पताल में मरीजों से उनके कुशलक्षेम पुछा व अस्पताल से मिल रही दवाइयों व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री देवासी ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जिला अस्पताल का क्या हाल बनाकर रखा है बड़े बड़े विकास के दावे सब खोखले थे। उन्होंने कहा कि ये अब सब नही चलेगा जल्द सुधार की बात भी कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि राज्य मंत्री देवासी ने जनाना अस्पताल का भी निरीक्षण करके माकुल व्यवस्थाओ के लिए बोला। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित प्रधान हंसमुख मेघवाल जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ताराराम माली जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल कुपाराम देवासी संभाग मीडिया प्रभारी चिराग रावल महिपाल चारण जबरसिंह चौहान बाबू सिंह गोविंद माली मणि देवी महेंद्र माली कुलदीप सिंह गोविंद सैनी विकास रावल जितेंद्र खत्री कपूर पटेल सुनील गुप्ता गौरव काशीवा लोकेश देवासी ओर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button