शुद्ध आहार मिलावट पर वार मंडार में कार्यवाही

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राज्य सरकार द्वारा संचालित अभियान व आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण जयपुर के आयुक्त एवं डॉ राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही के निर्देशों की पालना में मंडार में शुद्ध आहार मिलावट पर वार कार्यवाही के तहत मंडार में बस स्टैंड मीठा मावा व रसगुल्ला कलाकन्द ओर तीन बत्ती चौराहा मिठाई की दुकान से घी और गुलाबजामुन के नमूने लिए गए। जिनको जांच हेतु पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री जोधपुर भिजवाया जाएगा। नुमना जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रीम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही आमजन से अपील है कि अभियान से जुड़े और सेहत के संकल्प को साकार करे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों को ढक्कर रखने व साफ सफाई रखने के लिये कहा गया ओर लोगो को श्री अन्न मोटे अनाज अपने दैनिक आहार में शामिल करने हेतु जागरूक किया गया।

संपादक भावेश आर्य