देशधर्म

सिरोही लीजेंडस क्रिकेट कप 4 जनवरी से तैयारियां जोरों पे,


सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला मुख्यालय पर सिरणवा क्रिकेट एकेडमी सिरोही के तत्वाधान में वनडे – लीजेंडस क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।

जिसमे जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा ।

सिरणवा क्रिकेट एकेडमी सिरोही के सचिव राजेंद्र सिंह देवड़ा के अनुसार इस वनडे लीजेंड्स क्रिकेट कप में सिरोही शहर के पूर्व क्रिकेटरो को आमंत्रित किया जायेगा । जिसकी आयु सीमा निर्धारित रहेगी। टीमो का गठन आमंत्रित खिलाड़ियों में से ही किया जायेगा व आमंत्रित खिलाडी मूलतया शहर सिरोही का निवासी रहेगा ।

जिसके दस्तावेज भी मैच से पूर्व जमा करवाने होंगे ।

मैच के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी पार्षद भरत धवल , शैतान स्वरूप मीना, रंजी स्मिथ, दिलकश खान, चंद्रपाल सिंह, यशपाल सिंह, वसीम खान, गुलाम नबी, राहुल मीना को दी गई है ।

मैच के उद्धघाटन एवं समापन समारोह में पूर्व क्रिकेटरों से वर्तमान युवा क्रिकेटरों का परिचय एवं बहुमान भी किया जाएगा।

सिरोही शहर के लिये यह पहला क्रिकेट मैच होगा जहां शहर के पूर्व क्रिकेटर अपनी पुरानी क्रिकेट कौशल का परिचय देंगे ।

इस मैच हेतु स्कोरिंग एवं अंपायरिंग पैनलों की नियुक्ति करेगा।

यह मैच सफ़ेद लेदर बॉल से मैटिंग विकेट पर दिन में खेल जाएगा। मैच की तैयारी हेतु शैतान स्वरूप मीणा व भरत धवल को जिम्मेदारी दी गई  है ।

मैच के दरमियान शहर के अतिथियों और खेल प्रेमियों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।

मैच आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूर्व क्रिकेटरों की खेल कौशल से क्रिकेटरों में क्रिकेट का जुनून भरना एवं नियमित क्रिकेट से जुड़ाव रखना । टीमें दो रहेगी लिटिल मास्टर एवं मास्टर ब्लास्टर जिसमे 15 – 15 खिलाड़ी होंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button