
सिरोही(हरीश दवे)।

पीएम मोदी की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा मोरली ग्राम पंचायत में पहुँचने पर वहा पर ग्रामीणों ने ढोल के साथ नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया यात्रा गाडी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी मनोहर सिंह के अनुसार शिविर में पँहुचे विधायक ओटाराम देवासी ने स्थानीय ग्राम वासियो को उज्ज्वला योजना में नए रसोई गैस कनेक्शन और आयुष्मान चिरंजीवी बीमा कार्ड हाथो हाथ वितरित किए।
विधायक देवासी ने शिविर के नोडल अधिकारी अनील माथुर से ग्राम पंचायत मोरली के नागरिकों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ कितने लाभार्थियो तक पहुंचा है और अभी तक जनउपयोगी योजनाओं से कितने लोग वंचित है प्रत्येक योजनानुसार समीक्षत्मक जानकारी ली।
इस मौके पर विधायक देवासी ने कहा कि सरकार की योजनाओ का लाभ हर अपेक्षित नागरिक तक पंहुचाया जाए यह सुंनिश्चित करे की प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को किस तरह पूरा करे।।
विधायक देवासी ने लोगो को आश्वस्त किया कि सरकार सबकी है इसलिए पहले की तरह अब योजनाए वितरित करने में जाती,वर्ग,क्षेत्र का भेद नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सभी कर्मचारी,अधिकारी और जनप्रतिनिधियो सहित संगठन के पदाधिकारियो को आग्रह किया कि अपने कर्म को सेवा भाव से जोड़े।
शिविर में जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए की खास कर बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अविलम्ब कदम उठाए जाए।
शिविर में शिवगजं प्रधान ललिता कुंवर,सरपंच संतोष कुमार,भाजपा नेता विशन सिंह देवड़ा,कार्यक्रम के बीजेपी की ओर से संयोजक दीपेंद्र सिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती पदमा देवी,लुम्बाराम चौधरी,भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह राड़बर,बीजेपी नेता कुलदीप सिंह देवड़ा, जुजा राम देवासी,मण्डल संयोजक मनोहर सिंह, सह संयोजक लक्ष्मण सुथार,अमराराम प्रजापत उपस्थितं थे।


संपादक भावेश आर्य