सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 दिसंबर तक करवाना होगा अनिवार्य वार्षिक भौतिक सत्यापन

सिरोही(हरीश दवे) ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले में 147935 पेंशनर्स है, जिसमें से मात्र 76625 पेंशनर्स (51.8 प्रतिशत) ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है तथा 71310 का भौतिक सत्यापन बाकी है। इस हेतु समय-समय पर विभाग द्वारा पेंशनर्स से अपील की गयी है। भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स 31 दिसंबर 2023 से पूर्व अपना भौतिक सत्यापन करवा सकता है। वार्षिक सत्यापन के लिए पेंशनर को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं-
पेंशन धारक अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अगुली की छाप ¼finger print impression & Biometerics½ से करवा सकते है। इसके लिए लाभार्थी को ई-मित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क 50 रुपये का भुगतान करना होगा। पेंशन धारक का वार्षिक भौतिक सत्यापन नही हाने की स्थिति में पेंशनर को संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी)के सामने व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होता हैं, तो पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी /उपखण्ड अधिकारी) पेंशन पोर्टल ेेचण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर लाॅग इनक र संबंधित पेंशन का पीपीओ नम्बर दर्ज कर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकता है।किसी भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एन्ड्राइड मोबाइल एप्प ¼RajasthansocialPension$AadharFaceRD) (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajsspmob.rajsspmob) andhttps://play.google.com/store/apps/details? id=in.gov.uidai.facerd डाउनलाोड कर घर बैठे फेस रिकाॅग्निशन वाॅयोमेट्रिक तकनीक जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर हाथों-हाथ आईडेंटिटी वेरिफिकेशन निशुल्क किया जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभग की उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया की 31 दिसंबर 2023 तक सभी पेंशनर्स द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में माह दिसम्बर 2023 से स्वतः उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी। अतः सभी पेंशनर्स अतीशीघ्र अपना भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें जिसमें पेंशन मिलने में किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ें।

संपादक भावेश आर्य