धर्मराज्य

श्री शनिदेवधाम मन्दिर का वार्षिक मेला शुक्रवार को 12 बजे होगी महाआरती ,



सिरोही( हरीश दवे) ।

पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री शनिदेव धाम मंदिर , उडावारा, नया सानवाड़ा पर प्राण प्रतिष्ठा पश्चात चौह्दवा वार्षिकोत्सव (वार्षिक मेला ) शुक्रवार, 22, दिसंबर को आयोजित होगा ।
प्रातः काल से मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा हवन होगा ।
साथ ही प्रातः शनिदेव भगवान का विशेष श्रृंगार कर आंगी रचाई जायेगी ।
तत्पश्चात दोहपर 12 बजे शनिदेव की महाआरती एवं यज्ञ पूर्णाहुति का आयोजन होगा , महाआरती पश्चात ध्वाजारोहण एवं आये हुए दर्शनालुओ एवं भक्तो हेतु प्रसादी का आयोजन होगा।
आयोजक मण्डल ने सिरोही , पिंडवाड़ा क्षेत्र सहित आस पास के दर्शनालुओ व शनिदेव भक्तो को भाग लेने का आव्हान किया ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button