स्वास्थ्य

सिरोही जिले में पल्स पोलियो अभियान…………

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने हाउस टू हाउस पल्स पोलियों कार्यक्रम का किया निरीक्षण….….

सिरोही(हरीश दवे) ।

पोलियो रविवार के दिन बूथों पर दवा पिलाकर बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया है। अब दवा पीने से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य शुरू हो गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण भी किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो अभियान चलाकर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से प्रतिरक्षित कर रहे हैं। जिले में 201526 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके चलते रविवार को जहां 142119 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जा चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है। जिले में 2756 टीमें लगाई गई, जो हर घर में जाएगी और बच्चों को खुराक पिलाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से भट्ठों पर भी विशेष अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करने का काम शुरू कर दिया। आरचीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भट्ठों के लिए अलग से 38 मोबाइल टीमें लगाई है। यह टीम प्रत्येक भट्ठो पर पहुंचेगी। बच्चो चाहे खेत, कुआ पर काम कर रहे मजदूरों के साथ हो या भट्ठों पर बने आवासों में रह रह रहे हो सभी जगह दवा पिलाएंगे। इसके अलावा 54 ट्रांजिट टीमें ऐसी लगाई गई हो सर्वाजनिक स्थल पर रहेगी। आते-जाते बच्चों को दवा पीने की जानकारी ली। कोई वंचित है तो उसे दवा पिलाएंगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button