सिरोही जिले में पल्स पोलियो अभियान

सीईओ राजेश मेवाड़ा ने पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
सिरोही(हरीश दवे)।

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जिला कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने एमसीएच विंग में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को पोलियों की खुराक अपने हाथो से पिलाकर यह सुनिश्चित किया कि इस परिसर में कोई बिना खुराक के न रहे। इस दौरान सीईओ ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाते हुए बताया कि सिरोही पोलियों से मुक्त है लेकिन पोलियों के खतरे को कम करने के लिए लक्षित 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत जिले/ब्लॉक स्तर पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के जिले के बच्चों को बूथों पर जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण समर्पण भावना के साथ काम करते हुए पल्स पोलियो महाभियान को सफल बनाये ताकि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे। अभियान में जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाएगें उन्हें अगले दो दिन 11 व 12 दिसम्बर, 2023 को जिले के शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टोलियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान बस से आवागमन करने वाले बच्चों एवं जिले के बाहर से आने जाने वाले बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिले के बस स्टेशनों पर समुचित व्यवस्थाएं की गई है तथा कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, र्निमाण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, डॉ. जेपी कुमावत, डॉ. निहालसिंह मीना, डॉ. मुकेश मीना, दिलावर खां के साथ चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य