राज्यविश्व

36 कौम एकता महासंघ के डेलिगेशन ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, महाराष्ट्र के राज्य पाल को पूर्व मंत्री एड, राज के पुरोहित, व रतन सिंह तुरा ने न्याय की लगाई गुहार,

मुम्बई(हरीश दवे)।

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस को गुरुवार 7 दिसंबर को अखिल भारतीय 36कौम एकता महासंघ का डेलिगेशन करनीसेना के सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंहजी गोगामेड़ी की जघन्य हत्या तथा अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही एवं समाज एवं परिवार को न्याय के लिए ज्ञापन सौंपा
राज के पुरोहित पूर्व मंत्री के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात हुई , रतन सिंह तुरा चेयरमैन राजस्थान राजपुत परिषद, महेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष राजस्थान राजपुत परिषद, महेंद्रसिंह अध्यक्ष रा.रा.परिषद, राजेन्द्र सिंह राठौड़, करणीसेना मुम्बई, रघुनाथसिंह मवडी उपाध्यक्ष रा. रा. परिषद मुम्बई, जसवंतसिंह मोकलसर सचिव प्रवासी महासंघ भी मोजुद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button