शिक्षा

विधिक जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त राष्ट्र का संदेश,

रैली को जिला न्यायाधीश श्रीमती रूपा गुप्ता ने दिखाई हरी झण्डी,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत एवं नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन अहिंसा सर्किल सिरोही से प्रातः 9-15 बजे किया । जागरूकता रैली को श्रीमती रूपा गुप्ता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सिरोही ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यार्थियों द्वारा शराब, तंबाकू, बीडी, सिगरेट एवं अन्य नशीले द्रव्यों के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण का संदेश दिया गया। श्रीमती रूपा गुप्ता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सिरोही ने कहा कि समाज से नशे को खत्म करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया हैं तथा साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीना में योग्य प्रकरणों को रखवाने तथा शीघ्र न्याय प्राप्त करने के लिए आमजन से अपील की तथा बताया कि नशाखोरी एक सामाजिक अभिशाप हैं, इसे दूर करने के लिए सामाजिक स्तर के साथ साथ विद्यालय स्तर पर भी प्रयास किये जाने चाहिए । जिससे कि हमारी आने वाली पीढी को नशे के जाल से बचाया जा सके। श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, न्यायाधीश एमएसीटी, सिरोही ने भी बच्चों को नशों से दूर रहने तथा खेल, व्यायाम, योग आदि को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आव्हान किया। इसी कडी में अनुप पाठक, न्यायाधीश पोक्सों, सिरोही ने राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सस्ता, सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्रदान की तथा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखवानें की अपील की। प्राधिकरण सचिव रामदेव सांदू, अपर जिला न्यायाधीश ने रैली में मध्यस्थ्ता, निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत, नालसा एवं रालसा द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं सहित प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की। सांदू ने नशा एवं मादक द्रव्यों के सेवन के विरूद्ध विशेष अभियान तथा विधिक जागरूकता रैली, व लोक अदालत के फायदे बतायें। रैली अहिंसा सर्किस से शुरू होकर बस स्टेण्ड होते हुए सरजावा दरवाजा से पैलेस रोड होते हुए पुनः अहिंसा सर्किस पहुॅची। रैली में आमजन को पोस्टर एवं नारों के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। साथ ही लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में भी प्रचार प्रसार किया गया। श्रीमती गुप्ता द्वारा सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रगाान करवाया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, न्यायाधीश, एमएसीटी, सिरोही, अनुप पाठक, न्यायाधीश पोक्सों, सिरोही, रामदेव सांदू, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही, वमीता सिंह, न्यायाधीश, एससीएसटी, सिरोही, मनीषा चौधरी, न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड, सिरोही, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हनीफ खान, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेहराराम, स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव, विरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृत माली, शेलेन्द्र सिंह राठोड़, सर के एम. स्कुल, सिरोही, व्याख्ता वर्षा त्रिवेदी, तृप्ति डाबी ,नीतु धाबाई, राजकीय उच्च मा. विद्यालय, भाटकड़ा, कविता चौधरी, अनुपमा चौहान, बाल मंदिर स्कुल, उप प्राचार्य रामलाल, आदर्श विद्या मंदिर तथा अजीत सिंह गोहिल, अजीत विद्याा मंदिर तथा न्यायिक कर्मचारगण उपस्थित रहें। रैली में लगभग 900 विद्यार्थीगण के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button